हैदराबाद (Hyderabad) में बीते 28 मई को एक नाबालिक लड़की के साथ पांच नाबालिगों द्वारा गैंगरेप (Gangrape) किए जाने के मामले में ताजा खुलासे चौंकाने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक वारदात में इस्तेमाल लाल रंग की मर्सिडीज कार (Mercedes car) विधायक की है और उनका बेटा भी इस वारदात में शामिल हो सकता है. इसके अलावा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें पीड़िता हादसे से कुछ वक्त पहले ही आरोपियों के साथ जाते हुए दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Love Marriage: आर्य समाज मंदिर में हुई शादी, तो नहीं माना जाएगा वैध - SC
पुलिस के मुताबिक विधायक का बेटा और अल्पसंख्यक बोर्ड का अध्यक्ष पब में हुई उस पार्टी में मौजूद था, जहां पीड़िता भी थी. हालांकि पीड़िता ने अभी तक सिर्फ एक आरोपी की पहचान की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं. हद ये है कि इतने दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे के बीच सड़क पर बवाल, पत्थरबाजी में कई लोग घायल
दूसरी तरफ वारदात से ठीक पहले के CCTV फुटेज में पीड़ित लड़की को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच लड़कों के साथ जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के अनुसार, पूरा समूह एक पेस्ट्री की दुकान पर भी गया था. फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़े जाने का दावा कर रही है.