Hyderabad: तेलंगाना के हैदराबाद में एक अनियंत्रित मिनी ट्रक ने सड़क किनारे चल रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद बेकाबू होकर खुद भी पलट गया. ये हादसा कुकटपल्ली के वसंत नगर में 26 जनवरी को हुआ है. अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है एक महिला सुबह के समय सड़क किनारे चल रही है. उसी समय तेज रफ्तार मिनी ट्रक मोड़ काटते ही अनियंत्रित हो गया. गनीमत ये रही कि मिनी ट्रक महिला के ऊपर न गिरकर आगे जाकर पलटा.इस भीषण हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने कहा कि मिनी ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसकी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार शाम 5 बजे लेंगे शपथ, बीजेपी बनाएगी दो डिप्टी सीएम