Hydrabad: हैदराबाद के गोशामहल इलाके में शुक्रवार को लोगों की भीड़ से भरी सड़क अचानक धंस गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर कई फीट लंबी धंसी हुई सड़क का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि सड़क धंसने से बने बड़े गड्ढे में सब्जी की ठेलियां और कई गाड़ियां गिरी दिखी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना HC के सामने से फिल्मी स्टाइल में वकील हुआ 'किडनैप', पुलिस ने कहा-गिरफ्तार किया
बताया जा रहा है कि जब सड़क धंसी तो वहां खरीदारी कर रहे कई लोग भी गड्ढे में गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी बाहर आ गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई. खबरों के मुताबिक, ये सड़क नाले के ऊपर बनाई गई थी और नीचे जलभराव होने की वजह से ये हादसा हुआ.