Lok Sabha Polls: 'अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं तो मैं शिखंडी हूं और उन्हें शरणागत होना पड़ेगा...' ये बोल हैं हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के. उन्होंने सीधे पीएम मोदी को चुनौती दी है. बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के सामने हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हिमांगी सखी चुनाव प्रचार के मैदान में कूद गई हैं.
एबीपी से बातचीत के दौरान वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी हिमांगी सखी ने कहा, 'किन्नर समाज के मुद्दों को लेकर हम वाराणसी की जनता के बीच में जाएंगे. हमारे समाज को आरक्षण मिले, हमें भी लोकसभा और विधानसभा निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिले. यह हमारी प्रमुख मांग है. बीते वर्षों में हमारे अधिकारों के बारे में कुछ भी ध्यान नहीं दिया गया. हम भी समाज की मुख्य धारा में रहकर जीना चाहते हैं. और यह स्पष्ट है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं तो मैं शिखंडी हूं और उन्हें शरणागत होना पड़ेगा.'
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा, '14 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे. इसके अलावा लगातार सुर्खियों में चल रहा काशी ज्ञानवापी मामले में ASI ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. काशी ज्ञानवापी परिसर पूरा हिंदुओं का है.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: मेरठ में दिलचस्प मुक़ाबला, अरुण गोविल को मिलेगी इनसे टक्कर