विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने म्यूनिख में बातचीत की. बातचीत के दौरान जब एस. जयशंकर से पूछा गया कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद भी भारत लगातार रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है तो जयशंकर ने जवाब में कहा कि, "यह समस्या क्यों होनी चाहिए?...इतना स्मार्ट हूं कि मेरे पास कई ऑप्शन हैं और आपको इसके लिए तारीफ करनी चाहिए." जयशंकर ने आगे कहा कि, "अच्छे पार्टनर ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं, स्मार्ट पार्टनर उनमें से कुछ ऑप्शन अपनाते हैं."
जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूछा गया कि भारत "गुटनिरपेक्षता से एकत्रीकरण की दिशा" में जा रहा है तो उन्होंने कहा कि, अपने पास ज्याद विकल्प रखने के लिए भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए. विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले कि, विभिन्न देशों के अलग-अलग इतिहास और चुनौतियां हैं." उन्होंने कहा कि, "निश्चित रूप से भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहिए जो गैर-पश्चिम है, लेकिन जिसके पश्चिमी देशों के साथ बेहद मजबूत संबंध हैं जो बेहतर हो रहे हैं."
Rahul Gandhi: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, हाथी के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से की बात...Video