Sidhu Moose Wala Murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Musewala) केस में बड़ा खुलासा हुआ है. भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी (Gangster Goldie Brar) बराड़ ने न्यूज चैनल 'आज तक' से बात करते हुए गोल्डी (Goldie Brar)) ने कहा कि 'हां मैंने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया है.' साथ ही उसने इसकी वजह का खुलासा भी किया. उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला अंहकारी था. बिगड़ा हुआ था. जिसके पास पैसा जरूरत से ज्यादा था. जिसके पास में पॉलिटिकल पावर, पुलिस की पावर जरूरत से ज्यादा थी. जिसका वो मिसयूज़ कर रहा था. उसको सबक सिखाना जरुरी था. उसको सबक सिखा दिया. गोल्डी बराड़ ने आगे कहा कि उसने हमारे कुछ पर्सनल ऐसे नुकसान किए हैं, कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा जो माफी के लायक नहीं थीं. जो हमने सजा देनी थी हमने दे दी.
सलमान खान भी निशाने पर
इसके अलावा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ये भी खुलासा किया कि बॉलीबुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) भी हमारे टारगेट पर है, मौका मिलेगा तो उसे जरूर मारेंगे. वो हमारे लड़के के निशाने पर है.
गैंगस्टर गोल्डी ने साफ किया कि वो खालिस्तान का सपोर्ट नहीं करता. उसने ये भी कहा कि आईएसआई और खालिस्तान से उसकी दोस्ती नहीं है.
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. भारत की तमाम एजेंसियों को उसकी तलाश है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. कनाडा पुलिस ने भी उसे वॉन्टेड की लिस्ट में डाल दिया है. उसके सिर पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा है.