जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खालिफ चुनाव लड़ने की बात कही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी लिखकर दावा किया, "जहां से केजरीवाल चुनाव लड़गें, वो उसी सीट से विरोध में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा."
इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर उसके परिवार को धमकाने का भी आरोप लगाया है. सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "उसके परिवार को तीन दिनों से किसी मोबाइल नंबर से कॉल करके धमकी दी जी रही है." सुकेश ने आरोप लगाया, "AAP ने उसे तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का भी लालच दिया है."
एक अन्य आरोप में सुकेश बोला कि, "जेल में सतेंद्र जैन और केजरीवाल के करीबी अफसर लगातार उसे धमकाने का काम कर रहे हैं." इसके अलावा केजरीवाल पर टिकट के लिए लालच देने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर सुकेश चंद्रशेखर, सीएम केजरीवाल पर आरोप लगा चुका है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायक अयोग्य करार, स्पीकर ने सुनाया फैसला