IAF’s Kiran trainer aircraft crash: भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश होकर एयरक्राफ्ट (aircraft crashes) खेत में गिरा और उसमें आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत रही कि विमान में सवार एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (court of inquiry) के आदेश दिए गए हैं.
विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की गई है, जिसमें विमान हादसे की जानकारी दी गई है. प्लेन ने रूटीन उड़ान के लिए उड़ान भरी थी. पायलटों ने प्लेन के क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट कर लिया था.