चीन की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर (North East) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास 'अभ्यास प्रलय' (IAF to hold Exercise Pralay) करने जा रही है. इस Exercise में सभी प्रमुख हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा. ये बड़ा अभ्यास ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने इस क्षेत्र में एस-400 वायु रक्षा स्क्वाड्रन को तैनात कर सक्रिय कर दिया है.
अधिकारियों के मुताबिक, इस अभ्यास में राफेल (Rafale) और सुखोई (Sukhoi fighter jet) के साथ ही कई परिवहन विमानों के साथ प्रमुख लड़ाकू संपत्तियां दिखाई देंगी. बता दें कि भारत चीन से बढ़ते खतरे के बीच अपनी तैयारियां बढ़ा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Xi Jinping: पूर्वी लद्दाख में साजिश रच रहा चीन,राष्ट्रपति जिनपिंग ने सैनिकों को तैयार रहने के दिए निर्देश