IAS Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला IAS ऑफिसर का छात्रों संग डांस (Dance) खूब वायरल हो रहा है. फिल्म 'रामलीला' के गाने 'नगाड़ा संग ढोल' पर IAS दिव्या एस अय्यर ने छात्रों (students) के साथ ग्रुप डांस किया.
बताया जा रहा है कि दिव्या एस अय्यर केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं. जो महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के आर्ट फेस्टिवल (Art Festival) की तैयारियों का जायजा लेने स्टेडियम पहुंची थीं. वहां छात्रों का एक ग्रुप डांस प्रैक्टिस कर रहा था, जिनके साथ डीएम दिव्या ने भी कदम थिरकाएं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिला कलेक्टर का ये डांस वीडियो, लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें