कुत्ता टहलाने के लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करवाने वाले IAS पति-पत्नी का गृह मंत्रालय ने ट्रांसफर कर दिया है. . IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्धाख और उनकी पत्नी रिंकू दग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश किया गया है. बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) के कुत्ते को घुमाने के लिए खिलाड़ियों से शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने को कहा जाता है. इससे खिलाड़ियों को को अभ्यास के लिए पूरा समय नहीं मिलता है.
ये भी पढें: Thyagaraj Stadium खाली करें एथलीट ताकि कुत्ते टहलाएं IAS अधिकारी... ये कैसा फरमान?
कई खिलाड़ियों और कोच ने इसकी पुष्टि की थी. वहीं 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने आरोप को ‘बिल्कुल गलत’ बताया था. उन्होंने स्वीकार किया था कि वह 'कभी-कभी' अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार करते हैं कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के अंडर आने वाले स्टेडियमों को 10 बजे तक खोलने का आदेश दिया ताकि खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में दिक्कत ना आए.
ताजा ख़बरों के लिए यहा किल्क करें