ICC World Cup final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के फाइनल के दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है.
अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों की आवाजाही और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड के जवानों के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छह हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों में से लगभग तीन हजार को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा. बाकियों को अन्य प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.