ICC World Cup final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थिति का जवाब देने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को शहर में तैनात किया जाएगा. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 'बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दस्ते' की 10 टीमों के साथ-साथ चेतक कमांडो की दो टीमें, एक विशिष्ट इकाई स्टेडियम के पास तैनात रहेंगी.
बता दें कि एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं.
ICC World Cup final: 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले की सुरक्षा