ICC World Cup final: कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल के लिए बधाई दी है. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं. आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. पहले 1983 में और फिर 2011 में. उन्होंने कहा कि उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था. अब फिर से वो अवसर आ गया है. क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है.
सोनिया गांधी ने कहा कि अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं.
ICC World Cup final: 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले की सुरक्षा