IED in Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ओल्ड सीमापुरी इलाके से IED बरामद की है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक घर से संदिग्ध बैग मिला, जिसमें IED मिलने की पुष्टि हुई.
जानकारी के मुताबिक अब NSG की टीम IED को ओपन पार्क में लेकर गई है जहां उसे डिस्ट्रॉय किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के गाजीपुर में RDX मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. जहां से IED मिला है. जिस कमरे से बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं.
ये भी पढ़ें| मलाला का दुश्मन बना Taliban, Chandigarh के युवक से शादी के बाद मिल रही धमकियां