अगर आप होली (Holi) पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में या बस में कहीं भी टिकट (Ticket) नहीं मिल रही तो आपके पास दूसरे ऑप्शन (Second Option) भी है...वो भी ट्रेन-बस से कम समय में...चौंकिए नहीं-
क्योंकि अब ट्रेन से सस्ती कीमत में फ्लाइट (Flight) का ऑप्शन खुला है.बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) से फ्लाइट बुकिंग की शुरूआती कीमत 2300 रूपए है.
ये भी देखें: नगालैंड में भी BJP गठबंधन की सरकार! जानें क्या होगा दूसरे दलों का?
जो ट्रेन के फर्स्ट क्लास टिकट (First class ticket) के किराए से कम है. वहीं अगर आप सीनियर सिटिजन हैं, तो फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर छूट मिलने के कई आप्शन खुले हैं.
आपको बता दें कि फ्लाइट टिकट को फ्लिपकार्ट से बुक कराने पर 1 मार्च से 7 मार्च के दौरान दिल्ली से लखनऊ के लिए शुरूआती रेंज 2,301 रुपये है.
ये भी देखें: PM मोदी ने भेजी 13वीं किस्त, 8 हजार से ज्यादा किसानों को फायदा