भारत की आईएफएस अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में प्रभारी बनाया गया है. भारतीय विदेश सेवा की वर्ष 2005 बैच की अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के हिंद-प्रशांत प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
वो पाकिस्तान में सुरेश कुमार का स्थान लेंगी जिन्हें नयी दिल्ली बुलाया जा रहा है. उम्मीद है कि गीतिका श्रीवास्तव जल्द ही इस्लामाबाद में अपना कार्यभार संभालेंगी
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत में राजनयिक दर्जा कम कर दिया था जिसके बाद भारत ने भी अपने राजनयिक संबंधों का दर्जा कम कर दिया था और दोनों देशों ने अपने राजदूतों को बुला लिया था. इसके बाद दोनों देशों के उच्चायोगों में संबंधित प्रभारी ही हेड कर रहे हैं
Imran Khan: जेल में इमरान खान को मिल रहा बेहतरीन ट्रीटमेंट, मटन से लेकर मेडिकल टीम का उठा रहे लाभ