IIM कोलकाता ने प्रभारी डायरेक्टर सहदेव सरकार को यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद पद से हटा दिया है. मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में IIM कोलकाता ने कहा कि, आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिश के आधार पर डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है और आरोपों की जांच जारी है. डायरेक्टर सहदेव सरकार को पद से हटाए जाने के बाद वरिष्ठतम सदस्य, प्रोफेसर सैबल चट्टोपाध्याय प्रभारी डॉयरेक्टर नियुक्त किए गए हैं.
दरअसल, IIM कोलकाता की आंतरिक शिकायत समिति को सहदेव सरकार के खिलाफ वर्कप्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त हुई थी. ICC ने औपचारिक जांच की मांग करते हुए यौन उत्पीड़न की सूचना बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भेजी. इस संबंध में IIM कोलकाता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 6 जनवरी 2024 को एक विशेष बैठक हुई जिसमें जांच पूरी होने तक डायरेक्टर सहदेव सरकार को पद से हटाने का फैसला लिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIM कोलकाता के इतिहास में सहदेव सरकार तीसरे निदेशक बने हैं जो कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने पद से हटे. बता दें कि IIM कोलकाता के डायरेक्टर का tenure 5 साल तक होता है.
Manipur: मणिपुर के मोरेह शहर में बिगड़े हालात, सरकार ने मांगे केंद्र से हेलीकॉप्टर...बताई ये वजह