IIT कानपुर को एक स्टूडेंट ने 100 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. जी हां, आपने सही सुना 100 करोड़, और ये दान दिया है देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी IndiGo के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) ने. संस्थान को अब तक किसी पूर्व छात्र से दान में मिली ये सबसे ज्यादा रकम है.
ये भी पढ़ें| Army recruitment: राजस्थान से दौड़ लगाकर दिल्ली पहुंचा युवक, 50 घंटे में 350 किलोमीटर का सफर किया पूरा
ये धनराशि संस्थान में बन रहे SMRT (स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी) के निर्माण में मदद के लिए दी गई है. ये स्कूल IIT-कानपुर के परिसर में ही स्थापित किया जाएगा.
IIT कानपुर के छात्र रहे गंगवाल इस स्कूल के सलाहकार बोर्ड में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान के साथ इस तरह के नेक प्रयास से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है.