IIT-Kanpur के सीनियर प्रोफेसर समीर खांडेकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
53 वर्षीय खांडेकर को उस समय दिल का दौरा पड़ा जब वो कैंपस में एल्युमिनाई मीट में लैक्चर दे रहे थे. लैक्चर देते हुए प्रोफेसर समीर खांडेकर अचानकर गिर गए और वहां हड़कंप मच गया.
प्रोफेसर को कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खांडेकर को लगभग पांच साल पहले हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल diagnose हुआ था और वो डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे.
खबर है कि प्रोफेसर समीर खांडेकर का बेटा फिलहाल विदेश में है और उसके लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा.
UP News: नोएडा में लिफ्ट दुर्घटना, लापरवाही पर कंपनी के पांच कर्मचारी गिरफ्तार