आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल (manidra agrwal) ने बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इन बढ़ते मामलों को मौसमी बीमारी की तरह नहीं देख सकते. प्रोफेसर ने दावा किया कि आने वाले दो महीनों में हर रोज 15 से 20 हजार केस(case) सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एक मॉड्यूल है जो कोरोना (Covid 19) के बढ़ते केसों को ट्रैक करता है.
ये भी देखे:अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
फिर आ सकती है कोरोना की लहर
प्रोफेसर ने आगे कहा कि मेरा अंदाजा है कि ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. जैसा कि पिछले साल जुलाई के महीने में छोटी सी लहर आई थी और तब रोजाना करीब 20 हजार केस सामने आ रहे थे. बता दें कि कोरोना (covid) काल के दौरान प्रोफेसर मणिन्द्र अग्रवाल की भविष्यवाणियां अक्सर सही साबित होती रही हैं.