Illegal Betting: अवैध सट्टेबाजी मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने देश भर से 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें महादेव बेटिंग ऐप भी शामिल है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया कि ये कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: 'महादेव ऐप को बंद नहीं कर पा रहे', सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर पलटवार
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के बाद गैरकानूनी संचालन का खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि महादेव ऐप से सट्टेबाजी के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद महादेव ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ था.