Gujarat Hooch Tragedy: शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब काल बन गई है. खबर है कि नशे में धुत्त 7 लोग अब तक मौत की नींद सो गए हैं, जबकि 10 से ज्यादा लोगों को बचाने के प्रयास में डॉक्टर लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुजरात के बोटाड जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया.
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बोटाड में कई लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. अब ये शराब कहां से आई, किसने इन लोगों को दी थी, अभी तक पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. बड़ा सवाल ये भी कि जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इसका इंतजाम कहां से किया. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अहमदाबाद जिले के धंधुका में भी जहरीली शराब के चलते कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इस शराबकांड की जांच SIT को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें| Rajasthan Prisoners News: कैदी को पत्नी से संबंध बनाने के लिए मिली पैरोल, परेशान राजस्थान सरकार पहुंची SC
आपको बता दें कुछ महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. तमाम पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. ऐसे में जहरीली शराब वाला ये मामला तूल पकड़ सकता है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में नशाबंदी है, फ़िर भी गुजरात में बहुत ज़्यादा Illegal दारू बिकती है. कौन हैं वो लोग जो Illegal दारू बेचते हैं ? जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और सारा पैसा कहां जाता है? इसकी जांच होनी चाहिए.