IMD Alert: देश के अलग-अलग हिस्सो से बारिश (Moderate Rain) की खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मुंबई और दिल्ली में एक साथ रविवार यानी 25 जून को मॉनसून की एंट्री हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन जलजमाव और जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तो सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि कहीं बस-एंबुलेंस तो कहीं कार और बाइक फंसे दिख रहे हैं. नरसिंह पुर चौक के पास दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच 48) तो जलमग्न हो गया.
वहीं मुंबई में बीते 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश (Mumbai Heavy Rain) के चलते कई जगह पेड़ गिर गए हैं तो कई इलाकों से शॉर्ट सर्किट की खबर ही. शनिवार को यहां जलभराव के चलते 2 लोगो की जान चली गई. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 104 मिमी बारिश हुई. IMD ने रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, मुंबई, ठाणे और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Delhi-NCR Rain : राजधानी में मौसम ने ली करवट, देर रात से हो रही झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत