IMD Monsoon Forecast: देश में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है. विभाग के मुताबिक इसबार मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है. इस साल मॉनसून 96 फीसदी तक हो सकता है और देशभर में 83.7 मिलीमीटर बारिश (rain) होगी. मॉनसून सीजन के दूसरे हाफ यानी जुलाई के आसपास में अल नीनो का असर देखने को मिल सकता है.
हालांकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून (south west monsoon) के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश (Rainfall Prediction) हो सकती है.