IMD Weather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तर भारत में हीटवेव (Heat Waves) को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक तेज धूप और गर्मी ने कहर ढहाएगी. देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. शुक्रवार 19 मई को देश के ज्यादातर राज्यों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी. वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में गर्मी करेगी बेहाल
IMD के अनुसार, आज दिल्ली में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलेंगी. राजस्थान में भी ज्यादातर इलाकों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री दर्ज हो सकता है.
इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना
आईएमडी के अपडेट के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब समेत कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है. हालांकि IMD ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.