दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत(North India) में ठंड(Cold) का भीषण प्रकोप जारी है. दिल्ली समेत पंजाब(Punjab) और हरियाणा (Haryana) में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग(IMD) ने बुधवार को शीत लहर से राहत को लेकर बड़ी गुड न्यूज दी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक नया वेस्टन डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी इलाकों में 20 से 26 जनवरी तक और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 जनवरी तक के मौसम पर असर पड़ेगा. वहीं 24 घंटे बाद उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में शीतलहर खत्म हो जाएगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Delhi Assembly: AAP विधायक ने लहराई नोटों की गड्डी, कहा- मुझे खरीदने की हुई कोशिश, LG को है जानकारी
मौसम विभाग ने आगे बताया कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, में 20-21 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, 22-26 जनवरी के बीच इन इलाकों में ज्यादा बारिश व बर्फबारी हो सकती है.