Weather Update Today: जून महीने की शुरुआत से ही देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई हिस्सों में इस वक्त मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन मौसम विभाग (IMD) की माने तो आने वाले दिनों में दोबारा गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 7 जून तक मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून तक तापमान 44 डिग्री से 47 डिग्री (Heat Waves) तक पहुंच सकता है. इसलिए लोगों को पहले ही हीटवेव के लिए तैयार रहना चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) महज 32.7 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) भी 20.6 डिग्री रहा.
चलेगी धूल भरी आंधी और बारिश !
हालांकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 2 जून से मौसम विभाग ने दोबारा धूल-भरी आंधी (Heavy Storm) और बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आस-पास के इलाकों में 7 जून के बाद मौसम में बदलाव होने वाला है. धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी भी होगी और यह सिलसिला अगले 3 दिनों तक जारी रहने वाला है. ऐसी संभावना है कि आने वाली 15 जून तक तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Petrol-Diesel Price : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल और सस्ता, कई शहरों में घटे दाम