उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश (Rain Alert) हो रही है और पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) की टॉर्चर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट (Weather Forecast) सामने आया है. IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में कमी आएगी, लेकिन मंगलवार (31 जनवरी) को भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश में कमी आएगी, लेकिन तेज हवाएं शीतलहर को बढ़ाएंगी. देश की राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रह सकता है, पर न्यूनतम तापमान (8 डिग्री) में कमी रहेगी. वहीं पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. IMD की मानें तो जम्मू-कश्मीर के डोंडा, पुंछ और किश्तवाड़ जिलों में हिमस्खलन (avalanche) का खतरा बना हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Snowfall: जम्मू-कश्मीर में 3 फीट तक जमी बर्फ, श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी प्रभावित