IMD Rain alert: पिछले दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे देश के तमाम राज्यों को फिलहाल गर्मी से राहत मिल गई है. इसी क्रम में मौसम विभाग (Weather Update) ने आने वाले 5 दिनों के लिए देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश ( IMD Rainfall Alert) का अलर्ट जारी किया है. इन दिनों में राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. इसके अलावा तापमान के औसत रहने का अनुमान है साथ ही आने वाले पांच दिनों तक हीटवेव नहीं चलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का औसत तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसी के साथ 3 मई तक रोजाना हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं यूपी की बात करें तो पश्चिमी इलाकों में बरसात का अलर्ट है. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल में भी भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
अब जहां तक पहाड़ी राज्यों की बात है हिमाचल प्रदेश में 27 अप्रैल, उत्तराखंड में 27 अप्रैल से एक मई, पंजाब और हरियाणा में 29 और 30 अप्रैल को ओलेपड़ सकते हैं। इसके अलावा, जम्मू डिविजन और उत्तराखंड में एक मई को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच डस्टस्ट्रॉम चलने की चेतावनी जारी की गई है. यही नहीं, वेस्ट इंडिया के मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ और गुजरात के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश (Delhi. UP, Bihar Rain alert) हो सकती है.
IMD ने बताया कि चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दक्षिण पाकिस्तान और पड़ोस के निचले और मध्य स्तरों पर बना हुआ है. वहीं, मध्य पाकिस्तान के लोवर लेवल पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जारी है. इसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.