भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत (North India) के लिए मौसम विभाग (weather department) ने अब अच्छी खबर दी है. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 23 से 25 मई के बीच झमाझम बारिश हो सकती है. दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और उत्तराखंड (Delhi, NCR, West Rajasthan, South Haryana and Uttarakhand) में मंगलवार से मौसम में बदलाव की संभावना है. हालांकि सोमवार को इन सभी इलाकों में गर्म हवाओं का सितम जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक , उत्तर- पश्चिम हिमालय के मैदानी इलाकों में 23 मई से 25 मई तक तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी और मौसम सामान्य होगा। वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) में 24 और 25 तारीख को ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है. 23 मई को जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
दक्षिण-मध्य भारत में भी होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और तेज हवाओं के साथ अगले तीन दिन छिटपुट वर्षा हो सकती है. मध्यप्रदेश में के कई हिस्सों में भी 23 मई को बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश, यनम और तेलंगाना में तेज हवाएं चल सकती हैं. आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना है. जबकि अगले पांच दिन कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है