122 साल में ये पहली बार हुआ है कि फरवरी इतनी गर्म रही हो. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department ) की रिपोर्ट के मुताबिक दिन का औसत तापमान (Temperature) सामान्य से 1.73 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 1901 के बाद का उच्चतम स्तर है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गर्मी बहुत ज्यादा सताने वाली है.
ये भी देखें: गर्मी का प्रकोप देख हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की अडवाइजरी... जानें क्या क्या कहा
आंकड़ों की माने तो उत्तरी पूर्वी, पूर्वी और मध्य भारत के साथ-साथ उत्तरी-पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों में भी मार्च से मई तक तापमान औसत से काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है.
ये भी देखें: भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका, Q3 में 5 फीसदी से नीचे आई GDP
हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राहत भरी भविष्यवाणी की है. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों में 83 से 117 फीसदी की सामान्य बारिश होने का अनुमान हैं.