मौसम विभाग (IMD) ने इस साल सामान्य से अधिक गर्मी (Heatwave) पड़ने की आशंका जताई है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक (Review Meeting) में IMD ने कहा कि इस साल सिंधु-गंगा मैदान एंव पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान (Temperature Increase) दर्ज किया जाएगा.
Lalu's nephew: इस मामले में नपे लालू यादव के भतीजे नागेंद्र...बिल्डर ने लगाए आरोप
वहीं मध्य भारत, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में भी तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ज्यादा रहने की बात कही गई. IMD ने चेताते हुए कहा कि चूंकि लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा इसलिए राज्यों और केंद्र शासिल प्रदेशों को चाहिए कि वो इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें.