दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन में भले ही धूप निकल रही है, लेकिन सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी गिरावट का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 32 और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: Mexico Train: आग की लपटों के बीच पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, हैरान करने वाला Video आया सामने
मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर तक मौसम इसी तरह बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. आगामी 24-48 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR में रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में सर्दी में और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के साथ-साथ नोएडा (Noida) और गुरुग्राम (Gurugram) में भी मौसम का हाल भी ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली (Diwali) तक राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar news: देखते ही देखते नदी में समा गया घर, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
हालांकि दिल्ली-NCR के लोगों को शुक्रवार को भी जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है. लगातार छठे दिन वायु प्रदूषण (Air Pollution) 'खराब से बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है.