दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. IMD के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि 24 मार्च को दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज तूफान और तेज बारिश के आसार है. जिसके चलते IMD ने 9 जिलों में अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बीती रात भी यहां बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम विभाग की मानें तो बारिश-ओलावृष्टि का ये दौर 25 मार्च की शाम से थमने लगेगा.