दिल्ली में शुक्रवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक है, जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्री शामिल होंगे और बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. जापानी विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल होने के लिए खास तौर पर भारत आ रहे हैं. इस बैठक में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालात और दूसरे क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह बैठक मंत्रियों के लिए सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में उनकी पिछली बैठक में हुई चर्चा को जारी रखने का अवसर होगी. इस बैठक के बाद चारों विदेश मंत्री क्वाड के मसलों पर रायसीना डायलॉग के मंच में भी एक साथ हिस्सा लेंगे