Imran Khan Arrest: गुरुवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Pakistan) में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर दाखिल हुई याचिका पर सुनवाई हुई. इमरान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट सख्त है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि कोर्ट से कैसे किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है? अदालत ने कहा कि कोर्ट से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. यहां डर का माहौल बनाया गया.
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल (Chief Justice of Pakistan Umar Ata Bandial) ने कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के परिसर से गिरफ्तार कर न्यायपालिका की प्रतिष्ठा का उल्लंघन किया गया है.
बता दें पाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहायक एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Former Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) को पुलिस ने ‘‘हिंसक प्रदर्शन को भड़काने’’ तथा शांति को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इस हिंसा में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी है तथा देश की राजधानी और तीन प्रांतों में सेना बुलानी पड़ी है. कुरैशी की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गये एक वीडियो में सादे कपड़ों में कुछ लोग उन्हें ले जाते हुए दिख रहे हैं और वह हिरासत में लिए जाने वाले स्थान से रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत परिसर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किए जाने के बाद देशभर में व्यापक पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी तथा प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़पों में करीब 300 अन्य लोग घायल हो गए. हिंसा के कारण प्राधिकारियों को बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद के साथ ही पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को तैनात करना पड़ा.