General Elections: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने TMC पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि, 'TMC बंगाल में राम का नाम तक नहीं लेने देती.'
इसके साथ ही पीएम ने घुसपैठियों के बंगाल में पनाह देने के मुद्दे पर भी ममता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था, लेकिन आज TMC के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं. आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. बंगाल में TMC सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है.'
पहली गारंटी- जब तक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
दूसरी गारंटी- जब तक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
तीसरी गारंटी- जब तक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा.
चौथी गारंटी- जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
पांचवी गारंटी- जब तक मोदी है CAA कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा.
इसे भी पढ़ें- General Elections: 'ये मामला तो पक्का लग रहा...' UP के CM बदले जाने के बयान पर RJD नेता ने की टिप्पणी