राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल में एक छठी क्लास के बच्चे की उसके सीनियर्स ने पीटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 12 साल के छात्र की पीटाई के 9 दिन बाद उसकी मौत हो गई. मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है. 11 जनवरी को छात्र की पिटाई की गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
हालांकि 20 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई. वहीं, परिवार वालों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान मृतक छात्र के दादा विनोद शर्मा ने कहा कि हमारा पोता फाइटर पायलट बनना चाहता था. लेकिन अब हमारे सभी सपने टूट गए. उधर, दिल्ली सरकार ने भी मामले पर चिंता जाहिर की है.