Delhi Rain: बारिश की वजह से दिल्ली NCR में आम लोगों के साथ-साथ VIP लोग भी परेशान हैं. उनके घर में भी बरसात का पानी घुस गया है. दिल्ली में समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव (Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav) के घर में पानी घुस गया है. इनके अलावा दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज रोड पर BJP सांसद साक्षी महाराज, जनपथ रोड पर BJP सांसद प्रवेश वर्मा, रायसीना रोड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (Sakshi Maharaj, Pravesh Verma, Murli Manohar Joshi), मथुरा रोड पर दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी (Atishi) के घर में पानी भर गया.
उधर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण जलभराव देखा गया. गाजियाबाद के नगर निगम आयुक्त (Municipal Commissioner of Ghaziabad) के आवास में पानी घुस गया. तस्वीरों में देख सकते हैं बारिश की वजह से किस कदर मुसीबत बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: भारी बारिश और भूस्खलन से अबतक 19 लोगों की मौत, टूटा कई सालों का रिकॉर्ड
दिल्ली में प्रगति मैदान और आसपास के इलाकों में जलभराव को देखते हुए प्रगति मैदान के सुरंग को बंद कर दिया गया है. दरअसल हरियाणा द्वारा हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है.