Delhi Flood: सोमवार को दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna river) के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह 8 बजे दिल्ली में जलस्तर 205.50 मीटर दर्ज किया गया. यमुना का खतरे का निशान 205.33 है. सुबह 7 बजे से तीन घंटे पहले तक जलस्तर 205.45 मीटर था. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) का मानना है कि सोमवार रात तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ जाएगा.
दिल्ली में यमुना में घटते पानी के बीच बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दिल्ली में 17 से 22 जुलाई तक बारिश हो सकती है. जाहिर है बारिश होने से दिल्ली में लोगों की परेशानी फिर से बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल में आसमानी आफत! भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...दंग कर देंगे ये हालात
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मंगलवार तक बंद रखने का आदेश भी दिया गया है.