महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में बच्चा चोरी (Child Lifter) के शक में चार साधुओं (Sadhu) की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. ये सभी साधु उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बताए जा रहे हैं, जो पंढ़रपुर (Pandharpur) दर्शन के लिए जा रहे थे. हालांकि इस मामले में साधुओं ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Satya Pal Malik: मोदी सरकार पर फिर बरसे राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किसानों को दी फिर से आंदोलन करने की सलाह
दरअसल ये पूरा मामला सांगली जिले के जाट तालुका के लवंगे गांव का है. ये चारों साधु एक कार में सवार होकर कर्नाटक (Karnataka) के बीजापुर (Bijapur) से पंढरपुर मंदिर की ओर जा रहे थे. सभी सोमवार को गांव में एक मंदिर में रुके थे. इन साधुओं को देख गांव के कुछ लोगों को शक हुआ कि ये बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं. ये बात तेजी से गांव में फैल गई. जिसके बाद लोगों ने साधुओं को लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक ये सभी साधु यूपी के एक अखाड़े के सदस्य थे.
इसे भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय की सड़कों पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 को लगी गोली, एक की मौत
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब महाराष्ट्र में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले पालघर (Palghar) जिले में साल 2020 में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में 2 साधु की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.