तपती धूप में चार कंधों पर खाट और उसपर मां का शव (mother's body) लादे पैदल करीब 5 km का सफर तय करनेवाली चार महिलाओं की ये तस्वीर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) की है. जहां शव लादे इन महिलाओं को करीब 2 घंटे पैदल चलना पड़ा...क्योंकि इनकी बीमार मां को घर से लाने के लिए पहले अस्पताल (Hospital) के पास एंबुलेंस (Ambulance) नहीं था और फिर मौत होने पर उनके शव को पहुंचाने के लिए शव वाहन तक ना मिल सका. अब ऐसे में बेटियों ने अपनी 80 वर्षीय मां का शव घर तक लाने के लिए अपने कंधों को वाहन बनाया, पैरों को पहिया और मां को अंतिम सफर पर ले निकल पड़ीं.
बताया जा रहा है कि शव लेकर लौटते वक्त महिलाओं को रास्ते में रायपुर कर्चुलियान थाना भी मिला, लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरह यहां भी किसी ने मदद नहीं की और सिस्टम तमाशबीन बना रहा. अब इस घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है...सिस्टम और शिवराज सरकार पर सवाल उठ रहे हैं...और मानवता शर्मसार हो रही है.