Rozgar Mela 2.0: पीएम मोदी (pm modi) ने आज 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र (appointment letters) बांटे हैं. दूसरे रोजगार मेले (employment fair) के मौके पर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है.प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल - ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स लॉन्च किया. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71,056 नियुक्ति पत्र बांटे. केंद्र सरकार की कोशिश है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ साल के अंदर भर दिया जाए. इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुद्रा लोन के माध्यम से अब तक 35 करोड़ से अधिक लोन दिए गये हैं.
71000 युवाओं को ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (गजट), ग्रुप-बी (नॉन-गजट) और ग्रुप-सी के तहत नौकरी दी जा रही है. युवाओं को उनके नियुक्ति पत्रों की फिजिकल कॉपी देश भर के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जा रही है. इसमें शिक्षक, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और दूसरे पैरामेडिकल पदों को भरा जा रहा है. इस बार विभिन्न केंद्रीय बलों मसलन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) शामिल हैं. जिन लोगों का चयन हुआ है, उन सभी की ट्रेनिग और ओरिएंटेशन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा.