5 राज्यों में मिली हार के बाद से कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस्तीफा देने की (Resignation) पेशकश की, जिसे ठुकरा दिया गया. रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (CWC meeting) में सोनिया गांधी ने कहा कि वो अपने परिवार के सदस्य राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपने पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan) इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने अपने राहुल-प्रियंका (Rahul-Priyanka) के साथ पद छोड़ने की बात रखी पर लेकिन हम सबने इसे रिजेक्ट कर दिया.
हालांकि, ये भी खबर है कि इस बैठक में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार (D.K shivakumar) और कई अन्य नेताओं नेएक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की. शिवकुमार ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि, जैसा मैंने पहले कहा है कि राहुल गांधी को तत्काल पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. यह मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की इच्छा है.