Ukraine-Russia Crisis में भारत से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए advisory जारी की है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूदा हालात देखते हुए सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल देश छोड़ दें.
वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवार से भी भारत लौटने के लिए कहा गया है.
Indian Embassy ने कहा कि Commercial Flights और Charter Flights उपलब्ध हो सकती हैं. भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे Charter Flights के अपने कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क में रहें. साथ ही दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट लेते रहें.
यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हैं. इन छात्रों में से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने के लिए हैं. बता दें कि एविएशन मिनिस्ट्री ने भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को भी हटा दिया है. विदेश मंत्रालय एक कंट्रोल रूम तैयार कर यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए Helpline Numbers भी जारी कर चुका है. ये नंबर हैं- 011-23012113, 011-23014104 और 011-23017905. Toll Free Number 1800118797 पर भी संपर्क किया जा सकता है
यूक्रेन से भारत आने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए दूतावास का Helpline Numbers +380 997300428, +380 997300483 और Email ID cons1.kyiv@mea.gov.in भी जारी किया गया है.
देखें- Ukraine Crisis: यूक्रेन पर क्यों तिलमिलाया हुआ है रूस? जानें पूरी कहानी