Evening News Brief: मंगलवार शाम की 10 बड़ी खबरें, वो भी दो मिनट में
1- BBC IT Raid: बीबीसी ने आयकर विभाग की छापेमारी कर कहा, पूरा सहयोग कर रहे हैं
बीबीसी(BBC) ने उसके दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी (Raid) पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द हल हो जाएगी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट वाले अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना किया है.
2-BBC IT Raid: बीबीसी के मुंबई-दिल्ली दफ्तर पर रेड, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापेमारी पर कांग्रेस(Congress) ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. इस कार्रवाई को कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल बताया है.
3- BBC IT Raid: कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- पहले आईना देखें
दिल्ली और मुंबई स्थित BBC ऑफिस में आयकर विभाग की छापेमारी पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी(BJP) ने पलटवार किया. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए.
4-दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड, मर्डर के बाद लाश को फ्रिज में छुपाया
दिल्ली(Delhi) में एक बार फिर से श्रद्धा(Shardha) जैसा हत्याकांड सामने आया है. राजधानी के हरिदास नगर थाना क्षेत्र में लड़की की हत्या करने के बाद लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया कर लिया है.
5-कानपुर देहात मामले में एक्शन, SDM हिरासत में
कानपुर देहात(Kanpur Dehat) में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है, एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित करने के बाद हिरासत में ले लिया गया है.
6-अडानी मामला: सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, बाजार की अस्थिरता से निपटने के लिए उसके पास मजबूत ढांचा
शेयर बाजार नियामक सेबी(SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके पास अनवरत कारोबार सुनिश्चित करने और शेयर बाजार में अस्थिरता से निपटने के लिए मजबूत ढांचा है. वो नियमों में उल्लघंन की पहचान के लिए अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के साथ-साथ रिपोर्ट जारी होने के तुरंत पहले और बाद की बाजार गतिविधियों की जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें-BBC Raid: दिल्ली-मुंबई दफ्तर में आयकर छापों पर बीबीसी ने दी प्रतिक्रिया
7-Aero India 2023: HAL ने एयरक्राफ्ट HLFT-42 से हटाई हुनुमान की फोटो
एयरो-इंडिया 2023 (Aero India 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 पर लगे हनुमान की फोटो को हटा दिया गया है. सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने बढ़ते विवाद पर कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था
8- Share Market हुआ गुलजार, मंगल साबित हुआ हफ्ते को दूसरा दिन
मंगलवार को कोराबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ 61,032 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 17,930 अंकों पर क्लोज हुआ है.
9-IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट की सारी टिकटें बिकी, 5 साल बाद खेला जाएगा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है. इस मैदान की क्षमता तकरीबन 40 हजार दर्शकों की है.
10-श्रेयस तलपड़े ने मांगी माफी, धार्मिक भावनाओं को आहत करने करने के लिए हुए ट्रोल
श्रेयस तलपड़े का11 साल पुरानी फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह ओम शब्द पर लात मारते नजर आ रहे हैं. लोगों ने श्रेयस पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाया. इस पर अब श्रेयस ने माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं बूम-बूम Bumrah, लेकिन IPL 2023 में खेलते आएंगे नजर