Income Tax Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन (S Jagathrakshakan) के आवास पर छापेमारी कर रहा है. आयकर विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी की जा रही है.खबरों के मुताबिक मामला टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है. तीन साल पहले ईडी ने डीएमके सांसद की करोड़ों की संपत्तियों को जब्त किया था.
डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के चेन्नई में स्थित आवास पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. घर के अंदर छापेमारी की जा रही है. तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से एस जगतरक्षकन डीएमके के सांसद हैं.
बता दें कि एस जगतरक्षकन बिजनेसमैन भी हैं.इस वजह से उनके घर, दफ्तर और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है.