Income Tax Recruitment : इनकम टैक्स में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है दरअसल विभाग ने इनकम टैक्स ऑफिसर (CBDT)/सुपरिटेंडेंट (CBIC) और इंस्पेक्टर (CBDT/CBIC) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है उमीदवार विज्ञापन तिथि से 45 दिनों के भीतर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आवेदन फॉर्म को दिए गए फॉर्मेट में भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ सक्षम प्राधिकारी और प्रशासक, एसएएफईएम (एफओपी) ए और एनडीपीएसए, शास्त्री भवन, नई बिल्डिंग, (चौथी मंजिल) नंबर 26, हेडोज़ रोड, नुंगमबक्कम, चेन्नई – 600006 को भेजना होगा. बता दें ये भर्ती संबंधित क्षेत्र में अनुभवी लोगों के लिए निकाली गई है.