दिल्ली में कोरोना के मामले एकबार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए. बुधवार को कोरोना के 48 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 223 पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को 48 कोरोना मरीजों को छुट्टी दी गई.
बताया गया कि फ्लू के लक्षण दिखने के बाद लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं जहां टेस्ट करने के बाद ज्यादातर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. डॉक्टरों ने कहा कि मौसम में हुए बदलाव की वजह से फ्लू के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. लोग बुखार, जुकाम और खांसी से काफी परेशान हो रहे हैं. डॉक्टरों ने मरीजों को आदेश देते हुए कहा कि वो कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें.
UP News: आगरा में बारात के दौरान करंट लगने से तीन बैंड बजाने वालों की मौत, जश्न बना मातम